बहुत कठिन है डगर पनघट की

www.hamarivani.com शुरू हो गई है चुनाव चहल पहल। अमेठी में आप के नेता और कवि कुमार विश्वास को वहां की जनता सिखा रही है राजनीति की एबीसीडी। यहां कुमार विश्वास की कविता खुद उन्हीं पर फिट बैठ रही है। कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है। विश्वास जी टीवी पर बोलना, मंचों पर वाहवाही बटोरना और गांव की गलियों में लोगों से मुद्दे की बात करना बहुत कठिन है। इधर मुंबई में एनसीपी वालों आप कार्यालय पर बवाल काट दिया।
दिल्ली में जो किया है आप की सरकार ने वह भी पीछा छोड़ने वाला नहीं है। कोई बिजली का बिल लिए घूम रहा है तो किसी को पानी माफिया फिर सताने लगे हैं। हर कदम पर मुसीबत हैं।
अब तो आप भी मान ही गए होगे कि बहुत कठिन है डगर पनघट की।

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

ye jeevan hai: vijyee vishv tiranga pyara

ye jeevan hai: vijyee vishv tiranga pyara: "dIiYIZYMX IYû ¶f³ffAû SXfáÑXe¹f JZ»f·ffSX°f IZY dIiYIZYMX ½feSXûÔ ³fZ Afªf dRYSX Qbd³f¹ff IYû dQJf dQ¹ff W`X dIY WX¸ffSmX d°fSaX¦fZ IYe V..."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें